पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या:पति ने दोस्त को जमकर पीटा, बाइक से घसीटा, फिर मंदिर के पास घोंट दिया गला…

सूरजपुर// सूरजपुर में पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक पर युवक ने अपने दोस्त को जमकर पीटा, फिर उसके गले में गमछा बांधकर बाइक से करीब 300 मीटर तक घसीटा। इसके बाद सनकी पति ने अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र के चुनगढ़ी का है। सोमवार की देर शाम युवक की सड़क पर खून से लथपथ लाश मिली थी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सोमारू तिर्की पिता नांचू तुर्की (40) के रूप में हुई।

आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि बीती शाम सोमारू तिर्की को अपने साथ अशोक राजवाड़े घुमाने लेकर गया था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

हनुमान मंदिर के पास घोंटा गला

अशोक राजवाड़े ने पूछताछ में सोमारू तिर्की की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि हनुमान मंदिर के पास ले जाकर सोमारू तिर्की की बेदम पिटाई की। इतने में मन नहीं भरा तो उसके गले में फंदा डालकर बाइक में बांधकर घसीटा, उसे गमछे से गला घोंट दिया।

नौकरी छोड़कर आरोपी आ गया था गांव

भटगांव थाना प्रभारी फर्डिनंद कुजूर ने बताया कि आरोपी कोरबा जिला स्थित गेवरा माइंस में कोल परिवहन में लगे आर.के.टी.सी. कंपनी में प्राइवेट ड्राइवर के रूप में काम करता था। इसे कुछ दिन पूर्व पता चला कि इसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक सोमारू उरांव के साथ अवैध संबंध है। इससे गुस्से में कोरबा से वह अपनी नौकरी छोड़कर वापस गांव आ गया था, जहां वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।