CG: चरित्र शंका में पत्नी को उतारा था मौत के घाट, 4 साल बाद आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा …

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 3, 2024

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को 4 साल बाद कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी के सिर में सिलेंडर पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद उसने खुद सिविल लाईन थाने पहुंचकर सरेंडर किया था.

जानकारी के मुताबिक, हत्या के दोषी का नाम प्रहलाद वर्मा है जो कि, राजातालाब नई बस्ती में अपनी पत्नी ताराबाई के साथ एक किराए के मकान में रहता था. प्रहलाद मजदूरी करता था, वहीं उसकी पत्नी मोहल्ले के दूसरों के घरों में जाकर झाड़ू-पोछा करने का काम करती थी. ताराबाई बाई मोबाइल में बहुत बात करती थी, जिसके कारण दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था. प्रहलाद को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और शख्स के साथ अवैध संबंध है. 13 दिसंबर 2019 की रात चरित्र शंका के कारण दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, उस दौरान प्रहलाद ने तैश में आकर पास में रखे गैस सिलेंडर को उठाकर ताराबाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था.

वारदात को अंजाम देने के बाद प्रहलाद ने खुद सिविल लाईन थाने पहुंचकर इसकी सुचना दी, जिसके बाद करीब 4 साल तक मामले की सुनवाई चलती रही, और आखिरकार आज मंगलवार 2 जनवरी 2024 को रायपुर कोर्ट ने तराबाई की हत्या के दोषी प्रहलाद को 6 महीने के सश्रम कारावास सहित आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.