कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय सेना एवं महिलाओं का अपमान; नत्थू लाल यादव

कोरबा:- आपरेशन सिंदूर के दौरान प्रमुख चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने मध्यप्रदेश के मंत्री एवं भाजपा के पदाधिकारी विजय शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि है कि भाजपा के मंत्री द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी हमारे भारतीय सेना एवं महिलाओं का अपमान है । इस बयान को लेकर उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए । श्री यादव ने आगे कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार देश भक्त है ।
मंत्री विजय शाह का यह कथन उनका स्वयं का है या फिर भाजपा का इस बात को स्पष्ट करें । अगर यह कथन उनका स्वयं व्यक्तिगत है तो उन्हें भाजपा का शीर्ष नेतृत्व तत्काल बर्खास्त करें । मंत्री विजय शाह का यह बयान देश के लिए बेहद शर्मनाक और माता – बहनों का अपमान है ।