कर्मचारियों ने मालिक को लगाई 55 लाख की चपत: फैक्ट्री से निकला 200 टन स्पंज कबाड़ियों को बेचा, बिल में की हेराफेरी…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 27, 2023
रायपुर// रायपुर में एक फैक्ट्री को वहीं के कर्मचारियों ने 55 लाख रुपए की चपत लगा दी। फैक्ट्री से निकले 200 टन स्पंज को ट्रक ड्राइवर्स के साथ मिलकर उन्होंने कबाड़ियों को बेच दिया। ये पूरा मामला बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड का है। घटना के बाद फैक्ट्री के डायरेक्टर ने तिल्दा-नेवरा थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
इस वारदात में शामिल कुछ कर्मचारी समेत एक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। डायरेक्टर प्रदीप तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीते कुछ महीनों से फैक्ट्री के 3 कर्मचारी रविंद्र अग्रवाल, अमन शर्मा और विजय अग्रवाल स्पंज के तौल में गड़बड़ी कर रहे थे।
इसमें उरला-सिलतरा इलाकें के कई बड़े कबाड़ियों के नाम भी सामने आए हैं। फाइल फोटो
ड्राइवर कबाड़ियों के पास जाकर माल बेचते
कर्मचारी चालाकी से कम वजन और भारी वजन के ट्रक में हेराफेरी करते थे। ट्रकों का नंबर बदलकर और बिल से अधिक स्पंज लोड कर लगातार मालिक को चपत लगा रहे थे। कर्मचारियों की इस धोखाधड़ी में कई ट्रक ड्राइवर भी शामिल थे। ड्राइवर बिल से ज्यादा स्पंज आयरन लोड कर ट्रक को फैक्ट्री से बाहर लाते थे। फैक्ट्री से माल निकालने के बाद ड्राइवर इस चोरी के माल को कबाड़ियों को बेच दिया करते थे। इसके बदले उन्हें कैश रुपए मिल जाते थे। जिसे सभी आपस में बांट लेते थे।
माल किस कबाड़ में बेचना है, ये भी पहले से सेट
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर और धोखेबाज कर्मचारियों ने मिलकर फैक्ट्री मालिक को करीब 55 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया। इस हेराफेरी में बकायदा ड्राइवर को ये भी पता होता था कि इस लॉट का माल किस कबाड़ी को बेचना है। इसमें उरला-सिलतरा इलाके के कई बड़े कबाड़ियों के नाम भी सामने आए हैं। इनके पास ये चोरी का माल बेचकर कैश लिया गया था।
फैक्ट्री गेट पर ड्राइवरों ने हड़बड़ा कर सच उगला
हर दिन हो रहे लाखों के इस घपले की जानकारी फैक्ट्री के मैनेजमेंट को लगी। इसके बाद जब उन्होंने फैक्ट्री के मेन गेट पर माल लोड कर बाहर जा रही तीन गाड़ियों को रोका। इन ट्रकों को शंकर यादव, सौरभ चौबे और नेतराम साहू चला रहे थे। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हड़बड़ा कर धोखाधड़ी की सारी पोल पट्टी खोल दी।
ड्राइवरों ने पैसे को आपस में बराबर बांटने की भी जानकारी दी। इसके अलावा जब गाड़ियों का वजन तौला गया तो हर एक ट्रक में 12 से 15 टन अतिरिक्त स्पंज आयरन मौजूद था। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।
पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर FIR दर्ज की गई है।
पुलिस कर रही है आरोपियों से पूछताछ
इस मामले में तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि स्पंज आयरन कंपनी की ओर से शिकायत मिली है जिसके बाद FIR दर्ज की गई है। इस वारदात में कौन-कौन कर्मचारी शामिल थे, इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा ड्राइवर्स को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले की डीटेल लेने के लिए जब फैक्ट्री के डायरेक्टर प्रदीप तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में फिलहाल कुछ डिटेल जानकारी नहीं दी।