बाइक सीख रहे 2 नाबालिगों की मौत: ट्रक ने रौंदा; पिता बोले- कभी गाड़ी नहीं देता था, सुबह चाबी मांगी तो दे दी…
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 26, 2023
सरगुजा// सरगुजा जिले में नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह 6.30 बजे बाइक सीख रहे दो नाबालिग दोस्तों को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चे का तो सिर क्षत-विक्षत हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और कोहरा है। घटना बतौली थाना क्षेत्र के लालमाटी की है।
सरगुजा में बाइक सीख रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत।
जानकारी के मुताबिक, 15 साल का भट्टको निवासी हेमंत अपने 14 साल के दोस्त अमरिकन से मिलने के लिए सुबह 6 बजे घर से बाइक लेकर निकाला। वो शांतिपारा से दोस्त को लेकर बाइक में नेशनल हाईवे-43 सीतापुर की ओर निकल गया। तभी लालमाटी के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को कुचल दिया ।
ड्राइवर ट्रक लेकर भागा, सहम गए लोग
हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हेमंत और अमरिकन ने गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। लेकिन कुछ देर बार राहगीरों ने जब 2 लड़कों की लाश देखी तो वे सहम गए, उन्होंने इसकी जानकारी बतौली पुलिस को दी जिसके बाद बतौली टी आई सीपी तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुटी है।
एक बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया।
सड़क पर पड़ा मिला दोनों का शव
बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर बाइक के टुकड़ों के साथ ट्रक के सामने लगने वाला बंपर भी टूटकर पड़ा मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक सीतापुर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। पुलिस ने ट्रक की खोजबीन के लिए थाना क्षेत्रों में सूचना भेज दी है।
ट्रक के सामने का हिस्सा टूटकर गिर गया।
बाइक चलाने का शौक था
सुबह-सुबह सड़क पर कोहरा था। इसलिए आशंका है कि ट्रक चालक बाइक सवारों को नहीं देख पाया होगा। हेमंत के पिता हरिभजन ने बताया कि दोनों दोस्त शांतिपारा मिशन स्कूल में कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्र थे, जिन्हें बाइक चलाने का शौक था और चलाना सीख ही रहे थे।
मृतक हेमंत के परिजन का कहना था कि, वे अपने बेटे को कभी बाइक चलाने के लिए नहीं देते थे, लेकिन सुबह उसने बाइक मांगी तो उन्होंने चाबी दे दी। शांतिपारा के रहने वाले उसके दोस्त अमरीकन ने उसे घूमने जाने की बात कही थी और बाइक लेकर बुलाया था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।