जांजगीर-चांपा में सिर पर चोट लगने से मौत:हाइड्रा की खिड़की से जमीन पर गिरा युवक, रेलवे लाइन में काम के दौरान हादसा..
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 25, 2023
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में हाइड्रा वाहन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के वजह से हुई है। हादसे के बाद युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़ फटक के पास चौथी रेलवे लाइन के लिए खंभे लगाने का काम चल रहा है। खंभे हाइड्रा की मदद से लगाए जा रहे हैं। सोमवार को खंभे लगाने का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि किरार सिंह हाइड्रा चालक के साथ हाइड्रा वाहन में बैठा हुआ था।
वाहन की खिड़की से नीचे जमीन पर गिरा था युवक
उसी दौरान किरार सिंह (19 साल) काम करने के दौरान अचानक वाहन की खिड़की से नीचे जमीन पर गिर पड़ा। युवक के सिर पर गंभीर चोट आने पर इलाज के लिए रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे लोगों की मदद से अकलतरा अस्पताल पहुंचाया गया। मौत होने के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
किरार सिंह ग्राम तिलई का रहने वाला था। शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।