बच्चा नहीं मान रहा था मां की बात, चप्पल का ‘जादू’ देख लोग बोले- ये देसी तरीका विदेश में भी चलता है…?
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: April 25, 2023
Social Media Viral Video: इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक फर्नीचर शॉप में बच्चा छोटी सी अलमारी में घुस जाता है। मां उसे बार-बार बाहर आने के लिए कहती है। बहुत बार पुकारने के बाद भी जब बालक बाहर नहीं निकलता तो मां अपने पैर से एक चप्पल निकालती है, जिसके बाद बच्चा दौड़ा-दौड़ा उस अलमारी से बाहर निकल आता है।
Mother Beats Son With Chappal : कहते हैं कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है। लेकिन भैया, मां की चप्पलों में ऐसा जादू होता है कि शैतान से लेकर जिद्दी बालक भी सीधे हो जाते हैं। कभी ना कभी आपको भी मां की चप्पल की ‘शक्ति’ देखने को मिली होगी। जब चप्पल उड़ती हुई हम तक आती है तो हम मां की बात को बड़ी गंभीरता से समझने लग जाते हैं। यह देसी तरीका दुनियाभर में फेसम है। ताजा वीडियो इसका सबूत है। इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक फर्नीचर शॉप में बच्चा छोटी सी अलमारी में घुस जाता है। मां उसे बार-बार बाहर आने के लिए कहती है। बहुत बार पुकारने के बाद भी जब बालक बाहर नहीं निकलता तो मां अपने पैर से एक चप्पल निकालती है, जिसके बाद बच्चा दौड़ा-दौड़ा उस अलमारी से बाहर निकल आता है। यह देखकर लोग बोल रहे हैं कि मां की चप्पल का जादू इसे ही कहते हैं! वैसे आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट में जरूर लिखें।
चप्पल का खौफ बाबू भैया… चप्पल का…
इस वीडियो को ट्विटर पर @Figensport नाम के पेज से 22 अप्रैल को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – अनुशासन के लिए सबसे प्रभावी तरीका मां की चप्पल। हम सभी ने मां की चप्पलों का अनुभव लिया है! इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से अधिक व्यूज और 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा कि चप्पल की शक्ति। दूसरे ने लिखा कि ये तरीका कभी बेकार नहीं जाता। इसी तरह से यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने भी चप्पल खौफ जिया है। वहीं कुछ ने कहा कि वे भी अपने बच्चों को इस तरह से डराते हैं। और हां, कुछ ने तो उन अन्य चीजों के बारे में भी बताया, जिनका यूज उनके देश की मां करती हैं। जैसे लड़की का बड़ा चमचा आदि।
यहां देखिए मां की चप्पल का जादू…
जब एयरपोर्ट पर मां ने चप्पल उठा ली..
https://www.instagram.com/reel/CWjloLRA9zs/?utm_source=ig_web_copy_link