कांस्टेबल ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा:बिलासपुर में मामूली विवाद में वर्दी का दिखाया धौंस, हमले से युवक का फटा सिर
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 25, 2023
बिलासपुर// बिलासपुर में मामूली विवाद पर एक कांस्टेबल ने वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवक को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से हमले कर दिया, जिससे युवक के सिर व पैर में गंभीर चोंटे आई है। इस हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मुखी विहार निवासी कलमजीत उर्फ विक्की अजमानी (34) पिता रविन्द्र सिंह रविवार की रात किसी काम से नाका चौक तरफ गया था। इस दौरान चौक के पास कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक रवि श्रीवास मिला। विक्की और रवि में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिससे नाराज आरक्षक रवि ने लकड़ी के बत्ते से उसकी पिटाई कर दी।
मामूली विवाद पर आरक्षक ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटा, युवक की हालत गंभीर।
सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पिटा, फट गया सिर
इस दौरान रवि श्रीवास अपनी वर्दी का धौंस दिखाते हुए युवक पर टूट पड़ा। उसने दौड़ा-दौड़ाकर विक्की की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहुलुहान हो गया। उसके पैर में भी चोंटे आई है, जिसके बाद वह बदहवास पड़ा रहा।
स्थानीय लोगों ने भेजा अस्पताल
इस घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। तब तक आरक्षक वहां से भाग निकला था। वहीं, विक्की खून से लथपथ पड़ा था। लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
पत्नी ने दर्ज कराया एफआईआर, आरक्षक सस्पेंड
इस घटना के बाद सोमवार को विक्की की पत्नी सिमरन प्रीत कौर कोटा थाने पहुंची और आरक्षक के खिलाफ शिकायत की। कोटा थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी एसपी संतोष सिंह को दी। उन्होंने केस को गंभीरता से लेते हुए SDOP सिद्धार्थ बघेल को जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में आरक्षक को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करने कराया गया है। वहीं, एसपी ने आरक्षक रवि श्रीवास को सस्पेंड कर दिया है।