दुर्ग में फायर ब्रिगेड और कार की टक्कर:कृषि फार्म हाउस में सुबह आग बुझाने जा रही थी गाड़ी, कोहरे के कारण हुआ हादसा…

दुर्ग// दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के जगमोहन कृषि फार्म हाउस में तड़के लगी आग को बुझाने के लिए जा रही फायर ब्रिगेड तेज रफ्तार कार से टकराई गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि धमधा ब्लॉक के बिरोदा गांव स्थित जगमोहन कृषि फार्म हाउस में आग लगी है। उन्होंने आग बुझाने के लिए सुबह 4 बजे फायर ब्रिगेड को रवाना किया। सूचना पर एक दमकल गाड़ी वहां पहुंची और आग को बुझाना शुरू किया। वहीं आग बड़ी होने से एक और गाड़ी बैकअप के लिए भेजी गई।

एक कार उससे टकरा गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी

ये गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच ही रही थी कि रास्ते में घना कोहरा होने से सामने से आ रही एक कार उससे टकरा गई। इसके चलते वो गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। इसके बाद एक दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट से बुलवाया गया। इसके बाद 3 गाड़ी पानी और चार गाड़ी फोम की मदद से 3 घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

शार्ट सर्किट से लगी आग

एसडीआरएफ के कमांडेंट नागेन्द्र कुमार ने बताया कि फार्म हाउस के गोदाम में कीटनाशक दवाइयों की केन रखी थी। शार्ट सर्किट या गर्माहट के चलते उसमें आग लगी होगी और आग फैलकर बड़ा रूप ले ली। लोगों ने बताया कि गोदान से विस्फोट की आवाज आ रही थी। ये आवाज कीटनाशक के केन के फटने से आई होगी।