विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम…
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: December 12, 2023
- नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में जागरूकता वाहन के माध्यम से किया जाएगा प्रचार-प्रसार
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// महिला बाल विकास विभाग द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा राष्ट्रव्यापी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभाकक्ष में समस्त सीडीपीओ और पर्यवेक्षको का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जनजागरुकता हेतु जागरूकता वाहन नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा समुदाय आधारित गतिविधि सुपोषण चौपाल, टीएचआर वितरण दिवस गृह भेट के दौरान समस्त हितग्राहियों को कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। जिसके अंतर्गत स्वस्थ बालक स्पर्धा मापदण्ड, मासिक वृद्धि निगरानी, बच्चे की व्यक्तिगत स्वच्छता पोषण स्तर, 3 से 5 साल के बच्चे का गर्म भोजन, 6 माह से 3 वर्ष के आयु के बच्चो हेतु ‘रेडी टू ईट’ टीकाकरण, कृमिनाशक आदि मापदंडों में 50 अंक में आंकलन किया जाएगा। स्वास्थ्य बालक स्पर्धा के लिए मूल्यांकन टीम आईसीडीएस परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सहायिका, पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य, स्वास्थ्य अमला व शिक्षक हांेगे।
इसी प्रकार ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के अन्तर्गत लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ के बारे में उनके अनुभव बताने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 लाभार्थियों की पहचान करना और उसका स्क्रिप्ट तैयार कर ऑनलाइन पोर्टल में जानकारी दर्ज किया जाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कार्यक्रम स्थल में ऑन-स्पॉट पंजीकरण किया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती चखियार व जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गजेंद्र देव सिंह के द्वारा कार्य योजना तैयार किया गया। कार्यशाला में आईसीडीएस के दस परियोजना अधिकारी और समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।