ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को कुचला: मौके पर पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर; तुलसी विवाह की खरीदारी करने निकले थे दोनों…

महासमुंद// महासमुंद शहर के बीचोंबीच बुधवार को नेहरू चौक पर तुलसी पूजा की खरीदारी करने स्कूटी सवार पति-पत्नी को कोयला लोडेड ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, महासमुंद लालदाढ़ी पारा वार्ड क्रमांक- 12 निवासी हरिशंकर कृष्णा राव और उनकी पत्नी उमा राव दोनों अपनी स्कूटी (क्रमांक CG – 04 CY 1462) से तुलसी पूजा के लिए खरीदारी करने बाजार निकले थे। नेहरू चौक से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 353 पर दोपहर करीब 1 बजे उनकी स्कूटी को कोयले से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक क्रमांक CG- 04 NG 7051 ओडिशा की ओर से आ रहा था।

घटनास्थल पर पड़ी महिला उमा राव की लाश।

घटनास्थल पर पड़ी महिला उमा राव की लाश।

महिला की मौके पर हुई मौत

मौके पर ही पत्नी उमा राव की मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहे पति हरिशंकर कृष्णा राव के पैर और हाथ ट्रक के नीचे आ जाने से बुरी तरह से कुचल गए। हादसा इतना वीभत्स था कि मांस के लोथड़े बीच चौक पर बिखरे पड़े थे और पूरी सड़क लहूलुहान थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के मांस के लोथड़े को इकट्ठा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सड़क इतनी लहूलुहान थी कि उसे पुलिस ने पानी से धोया।

घायल पति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायल पति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। बता दें कि गुरुवार को तुलसी पूजा होने के कारण बुधवार को बाजार में खरीदारी करने शहर सहित ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। इसकी वजह से मार्केट में काफी भीड़ थी। बता दें कि पिछले 20 दिनों से महासमुंद शहर के हृदय स्थल नेहरू चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं। जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।