कोरबा में आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई: 345 लीटर महुआ शराब जब्त, 2750 किलो महुआ लहान और भट्ठी को किया नष्ट…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: November 11, 2023
कोरबा// कोरबा जिले के चीतपाली में डोमनाले के तट पर में आबकारी विभाग ने दबिश दी, जहां बड़े पैमाने पर शराब बनाया जा रहा था। टीम ने घेराबंदी की, लेकिन ग्रामीण जंगल की ओर भाग निकले। हालांकि झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखे 345 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। वहीं 2750 किलो महुआ लहान और भट्ठी को नष्ट कर दिया है।
दरअसल, 17 नवंबर को विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव काबरे ने नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी ने संयुक्त टीम गठित की है।
आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त किया है।
संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चीतापाली में डोमनाला के तट पर बड़े पैमाने में महुआ शराब बनाया जा रहा है। जिस पर आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई की। टीम को घेराबंदी करते देख शराब बना रहे ग्रामीण जंगल की ओर भाग निकले।
जब मौके की तलाशी ली गई तो झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 345 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के बर्तन बरामद किए गए। इसके अलावा टीम ने 2750 किलो महुआ लहान जब्त किया गया, जिसे शराब बनाने गड्ढे में छिपाकर रखा गया था।