नगर सैनिक के पिता की जमीन विवाद में हत्या: जांजगीर में पड़ोसी ने कुल्हाड़ी-हसिया से किए ताबड़तोड़ वार, मौके पर गई जान…

जांजगीर-चांपा// जांजगीर चांपा जिले के नारियरा गांव में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने नगर सैनिक के पिता धरमलाल राठौर की कुल्हाड़ी और हसिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी संतराम पटेल मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने रात में शव रखकर प्रदर्शन किया। परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र की है।

जांजगीर में जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या कर दी गई। - Dainik Bhaskar

जांजगीर में जमीन विवाद में पड़ोसी की हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी अनुसार, धरमलाल राठौर और बेटे नगर सैनिक अमित राठौर ने अपने पड़ोसी से जमीन खरीदा था। जिसे लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। जिसकी शिकायत मुलमुला थाने में दर्ज कराई गई थी कि, आरोपी ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

खेत से घर लौटते समय किया हमला

शुक्रवार 10 नवंबर को धरमलाल खेत में जाकर धान कटवा रहा था। तभी संतराम पटेल ने देखा और अपनी मां को सूचना दी। जब शाम 4 बजे धरमलाल आम और आंवला का पत्ता लेकर घर आ रहा था। तब संतराम ने अपने कुल्हाड़ी और हसिया से उस पर हमला कर दिया।

शव के पास बैठ परिजन, मौके पर अफसर भी मौजूद।

शव के पास बैठ परिजन, मौके पर अफसर भी मौजूद।

ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

जिसके बाद वो लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संतराम पटेल फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण रहा। ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। जिसे पुलिस की समझाइश के बाद शव को रात 1 बजे उठाया गया।

मुलमुला थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।

मुलमुला थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।

परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम विक्रांत अंचल, नायब तहसीलदार, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई, तब मामला शांत हुआ। हालांकि ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को KSK प्लांट में नौकरी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।