कार में मिला संदिग्ध 2 लाख 62 हजार रूपये कैश: सील कर जिला कोषालय में जमा कराई, 50 हजार रूपये तक कैश रखने का प्रावधान…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 18, 2023
बलौदाबाजार// बलौदाबाजार में वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम ने एक कार से 2 लाख 62 हजार रूपये कैश जब्त किया है। वहीं कार सवार व्यक्ति ने रूपयों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज की जानकारी नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण बनाकर उक्त राशि को सील कर जिला कोषालय में जमा करा दी है।
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के नजदीक सकरी बाईपास के पास पुलिस रेंडम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने एक कार क्रेटा वाहन से 2 लाख 62 हजार रूपये कैश बरामद किया। उक्त वाहन में वाहन मालिक धरमपुरा रायपुर निवासी दुर्गेश जैन सहित एक अन्य व्यक्ति सवार थे। उड़नदस्ता टीम ने कैश के संबंध में जानकारी चाही लेकिन वाहन चालक द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
आचार संहिता लागू होने के चलते केवल 50 हजार रूपये तक नगद राशि रखने का प्रावधान है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इसके तहत केवल 50 हजार रूपये तक नगद राशि रखने का प्रावधान है। उक्त कार्रवाई सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टण्डन एवं प्रधान आरक्षक मन्नूलाल ध्रुव के नेतृत्व में टीम द्वारा किया गया।