कंपनी के जांच अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप:बिलासपुर में व्यापारियों ने थाने का किया घेराव, पुलिस बोली- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 18, 2023
बिलासपुर// बिलासपुर में ब्रांडेड कंपनी के जांच अधिकारियों पर कारोबारियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। सोमवार की शाम व्यापारियों ने कंपनी के अधिकारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
व्यापारियों ने धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं कंपनी के अधिकारी कॉपी राइट एक्ट का मामला बता रहे हैं। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल तेलीपारा में अविनाश हिंदुजा की निर्मल टॉय के नाम से होलसेल की दुकान है। जहां वे खिलौने के साथ बेल्ट और बैग की बिक्री करते हैं। यहां नकली उत्पाद बेचने की बात कहते हुए कंपनी के 2 अधिकारी सिटी कोतवाली थाने पहुंचे। जहां उन्होंने कंपनी की तरफ से थाने में आवेदन दिया और पुलिस लेकर उनकी दुकान पहुंच गए।
व्यापारियों ने कंपनी के जांच अधिकारियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
बाहर खड़ी थी पुलिस, अंदर नकली उत्पाद निकालने लगे युवक
पुलिस की टीम दुकान के बाहर खड़ी थी और कंपनी के अधिकारी नकली उत्पादों की पहचान कर उसे अलग करने लगे। इस दौरान व्यापारी ने संघ के पदाधिकारी और सदस्यों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वहां व्यापारियों की भीड़ जुट गई। जांच करने आए युवकों को पकड़कर व्यापारी थाने ले गए।
थाने में हंगामा कर कार्रवाई की मांग
व्यापारियों का कहना था कि त्यौहारी सीजन में कंपनी के कथित अधिकारी बनकर इस तरह से लगातार कुछ लोग पहुंच रहे हैं। यहां उन्हें नकली उत्पाद की जब्ती बनाने और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध उगाही की जाती है। युवकों पर 10 से 12 लाख रुपए अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है। पुलिस को कुछ वीडियो भी दिखाए।
प्रकाश होजरी के संचालक से वसूले पैसे
प्रकाश होजरी के संचालक रुपेश चावला ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन करने की बात कहकर कपड़ों को जब्त कर लिया। उन्होंने दो लाख रुपए की मांग की। फिर 50 हजार रुपए में बात बनी। इस तरह कई व्यापारियों से अवैध वसूली की गई है।
गुस्साए व्यापारियों ने बिजनेस खराब करने और धमकाने वाले कंपनी के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कॉपी राइट की कार्रवाई न हो इसलिए लगा रहे आरोप
कंपनी के जांच अधिकारी सुमित शर्मा का कहना है कि कॉफी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए थाने में हमने सूचना दी थी। हमारे साथ पुलिस की टीम भी साथ गई थी। नकली उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों पर कॉपी राइट एक्ट की कार्रवाई करने के लिए कंपनी ने हमें अधिकृत किया है। अब पुलिस कार्रवाई न करे, इसलिए दबाव बनाने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है।
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
इधर, सिटी कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार का कहना है कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने कॉपी राइट एक्ट के उल्लंघन की शिकायत की है। जिस पर पुलिस की टीम के साथ वे लोग दुकान गए थे। वहां व्यापारियों ने विरोध किया।
व्यापारियों का आरोप है कि कंपनी के अधिकारी अवैध वसूली कर रहे थे। दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।