बेवजह बांस से मां का सिर फोड़ा: बेटे की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR, पुलिस को आरोपी के साथ हमलें की वजह की भी तलाश…

रायपुर//रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक युवक ने घर के बाहर टहल रही महिला का सिर फोड़ दिया। आरोपी युवक ने पहले महिला के साथ गंदी गंदी गाली गलौच की। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए बांस से महिला का सिर फोड़ दिया। इस मामले में फिलहाल टिकरापारा पुलिस को फरार आरोपी के साथ-साथ मारपीट की वजह की भी तलाश है। इस मामलें में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

टिकरापारा के रहने वाले मोतीलाल रेंगे ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात साढ़े 8 बजे के करीब वो अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। उसकी मां सरोज बाई घर के सामने टहल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला परशुराम रेंगे आया। उसने अचानक गंदी-गंदी गाली गलौज देना शुरू कर दिया। फिर कुछ देर बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट चालू कर दी।

बांस से सिर फोड़ दिया, महिला लहूलुहान

मोतीलाल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अपने हाथ में बांस पकड़ा हुआ था। पहले तो वो सिर्फ धमकी दे रहा था उसके कुछ देर बाद उसने बांस से मां के सिर पर वार कर दिया। इस घटना के बाद सरोज बाई बुरी तरह लहूलुहान हो गयी। उसके सिर गर्दन और मुंह से खून निकलने लगा। उन्हें तत्काल पास के गुडविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हमले के कारण की जानकारी नही

टिकरापारा थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस को भी जानलेवा हमले की वजह का अब तक पता नहीं चला है। मामले में फरार आरोपी के साथ इस खतरनाक हमले की वजह की भी पुलिस जांच कर रही है।