कांग्रेस शासन में हुआ दर्री क्षेत्र का विकास…युवा अपनी उर्जा का उपयोग सही कार्यों में लगायें…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 9, 2023

कोरबा:- युवा अपनी शक्ति को रचनात्मक कार्यो में लगायें और उन्हे नशे से दूर रहना चाहिए। वार्ड क्र. 51 लाटा में आयोजित घर घर कांग्रेस अभियान के तहत बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगम के पूर्व सभापति व प्रभारी संतोष राठौर ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि युवा शक्ति अपनी ताकत को पहचाने और उसका सही उपयोग करे। राज्य शासन द्वारा युवाओं के लिये बेहतर योजनएं संचालित की जा रही है जिसमें रोजगार दिलाने से लेकर बेरोजगारी भत्ता तक प्रदान किया जा रहा है। ऐसी योजनओं का लाभ युवाओं को उठाना चाहिए।
सहप्रभारी बंटी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण और शहरी आवास का अधिकार राज्य सरकार द्वारा एक अधिनियम बुलाकर लाया जाएगा जिसमें 5 सदस्यीय परिवार को घर एवं बाड़ी के लिये भूमि प्रदान की जायेगी। उन्होने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दर्री क्षेत्र में विकास कार्य व्यापक पैमाने में हुए हैं यह शहर विधायक के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। खासकर दर्री क्षेत्र में सड़कों का जो कार्य हुआ है वह उल्लेखनीय है। अब आसानी से आवागमन हो रहा है। इसके लिए मंत्री जी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होने लोगों से कांग्रेस के सहयोग की अपील की। इस मौके पर सुरेश पटेल सहायक प्रभारी, शंकर भारती, रामायण दास, आर एस जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।