चलती कार में स्टंट कर रहे युवकों पर FIR:रायपुर में तेज रफ्तार कार के ऊपर डांस कर रहा था युवक, लाउड म्यूजिक चल रहा था..

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 28, 2023

रायपुर// रायपुर में चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करने वाले युवकों पर FIR दर्ज किया गया है। नागपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात करीब 1 बजे इन स्टंटबाजों को दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया था। खबर प्रकाशित करने के बाद बुधवार देर शाम कार सवारों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है।

कार के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहा था युवक। - Dainik Bhaskar

कार के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहा था युवक।

तेलीबांधा से पचपेड़ी नाका की ओर जा रहा युवक तेज रफ्तार कार के ऊपर बैठकर डांस कर रहा था। टर्निंग के पास आई कार तो युवक का बैलेंस बिगड़ा, लेकिन वह संभल गया। कार के अंदर कुछ और युवक भी मौजूद थे। वे सभी मौज-मस्ती के मूड में दिख रहे थे और तेज आवाज में गाना बजा रहे थे।

कार का नंबर दुर्ग-भिलाई का है

स्टंटबाज युवक जिस कार में सवार था, उसका नंबर CG-07 CJ 3007 दुर्ग-भिलाई से रजिस्टर्ड दिखा रहा था। तेलीबांधा थाने में कार सवारों पर दर्ज मामले में पुलिस ने कहा है कि वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि महासमुंद बैरियर से एक्सप्रेस वे पर कार चालक तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहा था। ऐसे में लोगों का संकट खतरे में डाला।

कुछ दिनों पहले स्टंटबाज बाइक सवारों पर हुई थी FIR

4 सितंबर को नवा रायपुर में 6 स्टंटबाज बाइक सवारों पर FIR दर्ज हुई थी। ये सभी सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस ने इन्हें घेरकर पकड़ा था।

कार का नंबर CG-07 CJ 3007 है, जो दुर्ग-भिलाई में रजिस्टर्ड दिखा रहा है।

कार का नंबर CG-07 CJ 3007 है, जो दुर्ग-भिलाई में रजिस्टर्ड दिखा रहा है।

रायपुर रेंज IG ने दिए हैं FIR के निर्देश

ऐसे स्टंटबाजी के मामले को लेकर रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस को सीधे FIR के निर्देश दिए हैं। ऐसे मामलों में आरोपी की गाड़ी को सीज किया जाएगा। पहले ऐसे मामलों में स्टंटबाजों के खिलाफ केवल चालानी कार्रवाई कर पुलिस इन्हें छोड़ देती थी।