रायपुर में मिली गायब युवती, पुलिस से मांगी सुरक्षा: बोली- रेलकर्मी आफताब के साथ मर्जी से गई, FIR की मांग पर अड़े थे परिजन…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: July 3, 2023
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर मचाया जमकर बवाल।
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव जिहाद का आरोप लगाकर बेटी को बहलाकर ले जाने के मामले में रविवार की शाम से लेकर देर रात तक जमकर हंगामा हुआ। हिंदूवादी संगठनों के बवाल मचाने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने रात तक युवती और युवक को खोज निकाला। पुलिस उन्हें रायपुर से लेकर आ गई है और पूछताछ कर रही है। लड़की ने पुलिस से कह दी है कि वह आफताब के साथ अपनी मर्जी से गई थी। अब उसकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस उसे सुरक्षा मुहैया कराए।
पटेल मोहल्ले में रहने वाली 20 साल की युवती शनिवार को अपने परिजन को बिना बताए गायब हो गई। वह लड़की रेलवे कर्मी और रेलवे मजदूर यूनियन नेता की बेटी है। परिजनों ने जानकारी जुटाई, तब पता चला कि बेटी रेलवे के कमर्शियल क्लर्क आफताब खान के साथ गई है, जिसके बाद परिजन शिकायत लेकर थाना पहुंचे। चूंकि, युवक और युवती दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हिंदूवादी संगठनों ने मचाया बवाल
इस घटना की जानकारी रविवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों को हुई। लिहाजा, वे परिजन से मिले और लव जिहाद की बात कहते हुए उन्हें लेकर तोरवा थाने का घेराव करने पहुंच गए। उनके साथ परिजन भी इस मामले में लव-जिहाद की आशंका जताते हुए युवक और उसके परिजनों पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा मचाने लगे। बवाल होत देखकर एक्शन में आई पुलिस ने लड़के के घर वालों को थाने में बैठा दिया। फिर आफताब और उसके साथ गई युवती की जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि दोनों रायपुर में हैं। लिहाजा, रायपुर पुलिस की मदद से उन्हें पकड़ा गया। फिर उन्हें लेने के लिए बिलासपुर से टीम राजधानी गई। देर रात युवक-युवती को लेकर पुलिस शहर पहुंच गई। पुलिस अफसर दोनों से पूछताछ कर रही है।
युवती बोली- अपनी मर्जी से गई, अब उसे सुरक्षा दी जाए
परिजन और भीड़ इस केस में FIR करने की मांग पर अड़े रहे। लेकिन, जब लड़की थाने पहुंची और पुलिस अफसरों ने पूछताछ की, तब युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से आफताब के साथ गई थी। इस दौरान युवती ने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
युवक और परिजनों पर FIR की मांग को लेकर हंगामा मचाते रहे लोग।
एक साथ करते थे पढ़ाई, घर में भी है आना-जाना
बताया जा रहा है कि युवक और युवती के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। युवक-युवती साथ में पढ़ाई करते थे। इसलिए, उनके बीच दोस्ती हो गई। युवक के पिता अफजल खान भी रेलवे कर्मचारी थे, जिनकी कोरोनाकाल में मृत्यु हो गई। उनकी जगह आफताब को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। अभी उसकी पोस्टिंग जांजगीर-नैला में है।