
मां-बेटी की हत्या…युवती से पड़ोसी का था अफेयर: बॉयफ्रेंड से बार-बार मांग रही थी पैसे, परेशान होकर रायगढ़ में घर में घुसकर मार डाला
रायगढ़// रायगढ़ जिले के पुसौर में मंगलवार को डबल मर्डर की वारदात हुई। मृतकों की पहचान गायत्री मंदिर के पास रहने वाली उर्मिला संवरा (50 साल) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 साल) के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना…