गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय: 36 ट्रेनें कैंसिल के बाद बिलासपुर-हैदराबाद के बीच मिली एक समर स्पेशल…गाड़ियां रद्द होने से नहीं मिल रही कंफर्म बर्थ…

बिलासपुर//छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 36 गाड़ियां कैंसिल करके बाद रेलवे ने एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। गर्मी की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए बिलासपुर से काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन (हैदराबाद) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

8 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 12 मई से शुरू होकर 2 जून तक चलेगी। वर्तमान में काचीगुड़ा के लिए गिनती की 2 या 3 ही ट्रेन है, वह भी साप्ताहिक है। नियमित ट्रेन होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलती।

बता दें कि इससे पहले रेलवे ने मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 36 ट्रेनें 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कैंसिल कर दी थी। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल-

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें

  • गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर और झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 और 22 अप्रैल को बिलासपुर और रायगढ़ के बीच नहीं चलेगी।
  • रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 और 24 अप्रैल को रायगढ़ और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

बिलासपुर–काचीगुड़ा समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस की पूरी डिटेल

इन तारीखों पर चलेगी

  • 8 फेरों के लिए चलेगी बिलासपुर–काचीगुड़ा समर स्पेशल ट्रेन
  • 12, 19, 26 मई और 02 जून हर सोमवार बिलासपुर से सुबह 10.05 बजे रवाना होगी। (ट्रेन नंबर 08263)
  • विपरीत दिशा में काचीगुड़ा से बिलासपुर के लिए 13, 20, 27 मई और 3 जून हर मंगलवार को सुबह 4.43 बजे रवाना होगी। (ट्रेन नंबर 08264)

ट्रेन में ऐसे होंगे 22 कोच

  • फर्स्ट AC में 1 कोच
  • सेकेंड AC में 1 कोच
  • थर्ड AC में 2 कोच
  • 01 एसी कुर्सीयान 1
  • स्लीपर में 09 कोच
  • SLRD (सेकंड क्लास लगेज और गार्ड ब्रेक वैन)- 02
  • जनरल कोच- 06

ऐसा रहेगा टाइम-टेबल

  • ट्रेन नंबर 08263

बिलासपुर से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर भाठापारा 10.43, रायपुर 11.40 बजे, दुर्ग 12.40 बजे, राजनांदगांव 13.09 बजे, डोंगरगढ़ 13.34 बजे, गोंदिया 14.35 बजे, वडसा 15.58 बजे, बलहार-शाह 18.45 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद सिरपुर कागज नगर 19.43 बजे, मनचिरियाल 20.23 बजे, रामगुंडम 20.48 बजे, काजीपेट 22.03 बजे, चरलापल्ली 23.50 बजे, मलकाजगिरी 00.38 बजे और काचीगुड़ा रात 01.30 बजे पहुंचेगी।

  • ट्रेन नंबर 08264

काचीगुड़ा से 04.30 बजे रवाना होकर मलकाजगिरी 4.43 बजे, चरलापल्ली 05.28 बजे, काजीपेट 07.08 बजे, रामगुंडम 08.18 बजे, मनचिरियाल 08.38 बजे, सिरपुर कागज-नगर 09.58 बजे, बलहारशाह 11.45 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद वडसा 14.30 बजे, गोंदिया 16.15 बजे, डोंगरगढ़ 17.28 बजे, राजनांदगांव 18.05 बजे, दुर्ग 18.50 बजे, रायपुर 19.30 बजे, भाठापारा 20.25 बजे और बिलासपुर रात में 21.35 बजे पहुंचेगी।

यात्रियों को नहीं मिल रही कंफर्म बर्थ

समर सीजन में रेलवे ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर लंबी दूरी के साथ ही लोकल ट्रेनों को कैंसिल किया है। जिसके चलते बची हुई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है और ट्रेनें पैक चल रही है।

बिलासपुर से काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन (हैदराबाद) के बीच 8 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

बिलासपुर से काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन (हैदराबाद) के बीच 8 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।