
सड़क किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रेलर से भिड़ा राखड़ से भरा ट्रेलर…वाहन का डीजल और ऑयल टैंक फटा..सड़क पर फैले तेल की वजह से कई बाइक सवार फिसल कर गिरे..
कोरबा// कोरबा के कटघोरा-छुरी मुख्य मार्ग पर सुबह 5 बजे एक हादसा हो गया। राखड़ से भरा ट्रेलर छुरी से कोरबा की ओर जा रहा था। रास्ते में छुरी के पास एक ब्रेक डाउन ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था। राखड़ से भरे ट्रेलर ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि…