पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने 150 रुपए की जगह दिया 100 रुपए का पेट्रोल…विरोध करने पर युवक की जमकर पिटाई..मारपीट का वीडियो आया सामने..

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने 150 रुपए की जगह 100 रुपए का पेट्रोल दिया, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से युवक के पीठ समेत कई जगहों पर जख्म के निशान हैं।

इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पंप के कर्मचारी युवक को घेरकर ईंट और पाइप से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, चकरभाठा निवासी लोकेश कुमार चावला (27) पिता दिलीप चावला ऑटो डील का काम करता है। व्यापार विहार में उसकी दुकान है। उसने बताया कि गुरुवार की रात वो दुकान बंद कर व्यापार विहार रोड में स्थित गुंबर पेट्रोल पंप पहुंचा।

इस दौरान उसके साथ गिरीश सोनी भी अपनी बाइक में पेट्रोल भराने गया था। वह अपनी बाइक में 100 रुपए और गिरीश की बाइक में 50 रुपए का पेट्रोल भरने बोला। लेकिन, वहां मौजूद कर्मचारी ने मीटर में छेड़छाड़ कर केवल 100 रुपए का पेट्रोल भरा, जिसका उसने विरोध किया।

युवक के पीठ में पड़े जख्मों के निशान।

युवक के पीठ में पड़े जख्मों के निशान।

शिकायत करने की बात पर की मारपीट

लोकेश चावला ने बताया कि उसने मीटर में छेड़छाड़ कर कम पेट्रोल भरने की शिकायत करने की बात कही, जिस पर वहां मौजूद कर्मचारी भड़क गए। जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान 7-8 कर्मचारियों ने उसे घेर लिया।

फिर पाइप व ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में उसे गंभीर चोटें आई है। उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। लेकिन, एफआईआर दर्ज नहीं की है।

दूसरे युवक के साथ भी ऐसा ही किया

लोकेश ने अपनी शिकायत में बताया कि, सीपत क्षेत्र के अनिल केंवट भी पेट्रोल भराने पहुंचा था। इस दौरान कर्मचारियों ने उसकी बाइक में भी कम पेट्रोल डाला था। उसके विरोध करने पर उसके साथ भी कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की, जिससे उसे चोट लगी है।

पेट्रोल पम्प कर्मियों ने घेरकर की मारपीट।

पेट्रोल पम्प कर्मियों ने घेरकर की मारपीट।

मारपीट का वीडियो आया सामने

पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 7-8 कर्मचारी मिलकर लोकेश के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इस दौरान एक कर्मचारी ईंट और पाइप उठाते नजर आ रहे हैं। इस हमले में लोकेश के पीठ सहित अन्य जगहों पर जख्म के निशान भी दिख रहे हैं।