पहली वाटर मेट्रो 15 मिनट में फुल चार्ज होती है: 100 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं, बोट पूरी तरह से एयर-कंडीशन्ड… कई और खासियतें…
कोच्चि// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो की शुरुआत की। इस प्रोजेक्ट की कॉस्ट 1,137 करोड़ रुपए है। वाटर मेट्रो कोच्चि में और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इन बोट्स को मैन्युफैक्चर किया है। अभी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज…