Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश, जी-20 मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द….
Last Updated on 2 years by City Hot News | Published: May 21, 2023
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते विदेशी मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश के खुलासे के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।
हाइलाइट्स
- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कारणों के चलते विदेशी मेहमानों का गुलमर्ग दौरा रद्द
- 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश के खुलासे के बाद बड़ा कदम उठाया गया
- श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में 22 मई से 24 मई तक जी-20 की बैठक होनी है
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार से शुरू हो रहे जी-20 समिट की बैठक से ऐन पहले प्रशासन ने कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया है। सुरक्षा कारणों के चलते जी 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (डीडब्ल्यूजी) का अब गुलमर्ग दौरा रद्द कर दिया गया है। विदेशी मेहमानों के यात्रा के शेड्यूल में पहले उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग स्थित फेमस स्की रिसॉर्ट और दाचीगाम वाइल्डलाइफ सेंचुरी जाने का कार्यक्रम तय था। सूत्रों के मुताबिक, 26/11 जैसे आतंकी हमले की साजिश के खुलासे के बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।
श्रीनगर स्थित एसकेआईसीसी में 22 मई से 24 मई तक जी-20 की बैठक होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठनों ने गुलमर्ग में जी 20 के दौरान 26/11 के हमले को दोहराने की साजिश रची है। अप्रैल महीने में सुरक्षा एजेंसियों ने ओवरग्राउंड वर्कर फारूक अहमद वानी को अरेस्ट किया था जो गुलमर्ग के होटल में ड्राइवर के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि ओवरग्राउंड वर्कर आईएसआई से सीधे संपर्क में था।
दो से तीन जगह हमले की साजिश-सूत्र
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जी 20 बैठक के दौरान दो से तीन जगह हमले की साजिश थी। इसके अलावा मेहमानों को बंधक बनाने का भी प्लान था। सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने कथित तौर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्कूलों को निशाना बनाकर संभावित आतंकी हमले की चेतावनी दी थी, जिसके बाद प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश के कुछ स्कूलों को कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रखने का आदेश देना पड़ा।
सुरक्षा कारणों के अलावा दूसरी वजह लंबी दूरी भी बताई जा रही है। श्रीनगर से गुलमर्ग से स्की रिजॉर्ट की दूरी करीब 55 किमी है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के मद्देनजर 21 मई को श्रीनगर पहुंचने वाले जी-20 देशों के पर्यटन ट्रैक प्रतिनिधियों की यात्रा को छोटा कर दिया गया है। हाई प्रोफाइल प्रतिनिधियों के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान की ट्रिप को इंदिरा गांधी मेमोरियल बॉटनिकल गार्डन, चश्मा साही और परी महल से बदला गया है।
पुलिस और सीआरपीएफ पेट्रोलिंग बढ़ाई गई
तीन दिन के कार्यक्रम के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए झेलम और डल झील में मरीन कमांडो फोर्स (एमसीएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो के साथ G20 पर्यटन ट्रैक बैठक के स्थल एसकेआईसीसी में और उसके आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पूरे शहर में हाई-टेक ड्रोन से निगरानी की जाएगी जबकि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं। श्रीनगर में पुलिस और सीआरपीएफ ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और स्थानीय पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा। श्रीनगर में सार्वजनिक स्थानों पर गश्त तेज कर दी गई है और लोगों की जांच और तलाशी कड़ी कर दी गई है।