
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से राधिका के जीवन में आई नई रोशनी…पक्का आवास बनने से परिवार हुआ खुशहाल…मनरेगा से मिला 90 दिन का रोजगार..
कोरबा 23 अप्रैल 2025/ शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए खुशियों के वरदान की तरह साबित हो रही है। जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत गिधौरी निवासी राधिका वैष्णव के यहां पक्का आवास बन जाने से परिवार में खुशहाली छा गई है। संघर्ष के दिनों से सपनों के…