कोर्ट के कर्मचारी को जमीन में लेटाकर बेरहमी से पिटाई….कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी जमीन का कब्जा दिलाने गए थे….कोर्ट के फैसले के खिलाफ था परिवार…

गरियाबंद// गरियाबंद जिले में कोर्ट के कर्मचारी को जमीन में लेटाकर बेरहमी से पिटाई की गई। ग्राम मूढगेलमाल माहुलपारा में कोर्ट के आदेश पर कर्मचारी रामराव सोलंके जमीन का कब्जा दिलाने गए थे। इसी दौरान 8 से 10 लोगों ने उनसे मारपीट की।

इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना थाना अमलीपदर क्षेत्र की है। 2 परिवार के बीच जमीन विवाद का मामला था। यादव परिवार ने किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा जमा रखा था। कोर्ट का फैसला इनके पक्ष में नहीं आया।

कोर्ट के कर्मचारी को मारने वाले 6 आरोपी

कोर्ट के कर्मचारी को मारने वाले 6 आरोपी

कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई

फैसले के बाद 24 अप्रैल को कोर्ट आदेशिका वाहक रामराव सोलंके कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। जहां वे यादव परिवार को कब्जा हटाने के लिए कह रहे तभी परिवार ने आपत्ति जताई और मारपीट शुरू कर दी।

हमले में कर्मी के हाथ-पैर और सिर पर चोटें आईं है। हमला करने वाले सभी एक ही परिवार के है। आरोपी कोर्ट के फैसले के खिलाफ थे इसलिए उन्होंने हमला किया।

पीड़ित रामराव ने बताया कि मारपीट के दौरान उनसे गाली गलौज भी हुई है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही मोबाइल-बैग छीनकर दस्तावेज भी फाड़ दिए।

इन आरोपियों में 3 महिला और 3 पुरुष हैं। आरोपियों का नाम मेघनाथ यादव, दिलेश्वरी यादव, चुलेश्वर यादव, चयमनी यादव, गौमनी यादव और खमय बाई यादव है।

कर्मचारी को कई जगह चोट पहुंची

कर्मचारी को कई जगह चोट पहुंची

6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित ने थाना अमलीपदर में शिकायत दर्ज कराई है। घटना के समय राजस्व विभाग के अधिकारी, कोटवार, पटवारी और ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बीच-बचाव का प्रयास किया।

थाना प्रभारी फैजुल शाह के मुताबिक, 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 221, 121(1), 132, 296, 351(2), और 191(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।