कोरबा जिले में पोषण पखवाड़ा 2025 का हुआ समापन

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिले में पोषण पखवड़ा 2025 का समापन समारोह मनाया गया। पोषण पखवाड़ा 2025 मुख्य रूप से 4 थीम पर केन्द्रित रही। जिसमें जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान, पोषण टै्रकर में उपलब्ध बेनिफिशरी मॉडयूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, सी-सेम माडयूल का प्रबंधन व बच्चों में मोटापे के समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली के संबंध में जागरूकता शामिल है।

गौरतलब है कि व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन व पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उददेश्य से 8 अपै्रल से 22 अपै्रल 2025 तक पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कडी में जिला एवं परियोजना स्तर पर पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों की समीक्षा एवं समापन समारोह आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत नगर निकाय की बैठकों में भी अपने क्षेत्र की पोषण स्थिति का आंकलन एवं कुपोषण मुक्ति हेतु नियोजन संबंधित चर्चा भी की गई।