
फोन-पे से धोखाधड़ी :: मोबाइल चोरी कर फोनपे के जरिए 16,700 रुपए निकाले फिर फोन को नदी में फेंका..
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले में फोन-पे से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी संजीव उर्फ संजू भास्कर (32) ने रामसत्ता मेउ का मोबाइल चोरी कर फोनपे के जरिए 16,700 रुपए निकाल लिए और फोन को नदी में फेंक दिया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना 2 मार्च की है। पीड़ित रामसत्ता मेउ स्थित…