फोन-पे से धोखाधड़ी :: मोबाइल चोरी कर फोनपे के जरिए 16,700 रुपए निकाले फिर फोन को नदी में फेंका..

जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले में फोन-पे से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी संजीव उर्फ संजू भास्कर (32) ने रामसत्ता मेउ का मोबाइल चोरी कर फोनपे के जरिए 16,700 रुपए निकाल लिए और फोन को नदी में फेंक दिया। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

घटना 2 मार्च की है। पीड़ित रामसत्ता मेउ स्थित मारुति चौक पर अपने साथी के साथ बैठा था। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि उसका मोबाइल फोन गायब है। अगले दिन सिम चालू कराने पर उसे पता चला कि उसके नंबर से फोनपे के जरिए पैसे निकाल लिए गए हैं।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा की टीम ने जांच में पाया कि रकम एक ग्राहक सेवा केंद्र से निकाली गई। केंद्र संचालक की मदद से आरोपी की पहचान की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी का मोबाइल नदी में फेंक दिया और पैसे खाने-पीने में खर्च कर दिए।

पुलिस ने आरोपी से 1,000 रुपए बरामद किए हैं। उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 318, 238 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।