ऑपरेशन सिंदूर की विजय पर ट्रांसपोर्ट नगर चौक गूंजा ‘जय हिंद’, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर मनाया जश्न, वीर जवानों को किया नमन”

कोरबा | आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का उत्सव मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के जिला संगठन के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में भव्य आतिशबाज़ी, देशभक्ति गीतों और मिठाई बांटकर मुंह मीठा कराने के साथ देश के वीर सैनिकों को नमन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से हुई। इसके पश्चात आकाश में गूंजती रंग-बिरंगी आतिशबाज़ियों ने नगर को गर्व और शौर्य के रंगों से भर दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, जिन्होंने इस आयोजन का नेतृत्व किया, ने कहा:

> “ऑपरेशन सिंदूर भारत की सामरिक शक्ति, नेतृत्व की दृढ़ता और सैनिकों के अदम्य साहस का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद को जवाब देने की जो नीति अपनाई है, उसने भारत को विश्वपटल पर मजबूती से खड़ा किया है। यह उत्सव हमारे वीर जवानों के सम्मान में एक छोटा सा प्रयास है।”

गोपाल मोदी कोरबा भाजपा संगठन के एक सक्रिय, लोकप्रिय और जमीनी नेता माने जाते हैं। संगठन निर्माण से लेकर राष्ट्रवादी कार्यक्रमों के आयोजन में उनकी नेतृत्व शैली प्रशंसनीय रही है।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
डॉ. सिंह, एक अनुभवी और विचारशील नेतृत्वकर्ता के रूप में कोरबा भाजपा को वर्षों तक दिशा देते रहे हैं। उनके कार्यकाल में संगठन विस्तार, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक संवाद में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण रहे:

कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराना

देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ, जिससे उपस्थित जन भावविभोर हो उठे

सभी मोर्चों — महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा — की सक्रिय भागीदारी

सभी ने एक स्वर में देश की अखंडता व सैनिकों के सम्मान की शपथ ली

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् और जय हिंद के गगनभेदी नारों के साथ हुआ। यह आयोजन सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि भारत की रक्षा करने वाले हर सैनिक के प्रति आमजन के असीम प्रेम और आभार का प्रतीक बना।

“ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को शत-शत नमन, भारत की विजय गाथा कोरबा में गूंजी जयकारों के संग!”