पटवारी की रोकी गई दो वेतन वृद्धि, तहसील में किया गया अटैच
कोरबा (CITY HOT NEWS)// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने अनुविभागीय अधिकारी कोरबा एवं तहसीलदार भैंसमा के प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी द्वारा रकबा में काट-छांट कर वृद्धि करने और चौहददी जारी करने के मामले में मुढुनारा- भैंसमा के तत्कालीन पटवारी श्री गोविंद राम कंवर के विरूद्ध कार्यवाही की है। उन्होंने अ०वि०अ० / वाचक-…