प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 20 अप्रैल को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित

  • परीक्षार्थी विभागीय वेबसाइट से प्रवेश पत्र कर सकते है डाउनलोड

कोरबा (CITY HOT NEWS)/// मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 20 अप्रैल 2025 को  प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है। अभ्यर्थी  परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट https;//eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Details  पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक एवं मोबाइल नंबर की सहायता से प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही फॉर्म निरस्त हुए विद्यार्थी भी अपने आवेदन क्रमांक एवं मोबाइल नंबर की सहायता से आवेदन निरस्त होने के कारण जान सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को  परीक्षा तिथि  20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे तक केंद्र में  उपस्थित होना अनिवार्य है। 9ः30 से प्रातः 10 बजे तक कक्ष परीविक्षक इनवीजीलेटर द्वारा ओएमआर सीट भराया जाना है। परीक्षा का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1557 है। इस हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कुल 03 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें विकासखंड कटघोरा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला केन्द्र कोड 2811 में रोल नंबर 2811001 से 2811600 तक कुल 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार पोड़ी उपरोड़ा- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर केन्द्र 2812 में रोल नं. 2812001 से 2812372 तक कुल संख्या  372  एवं प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा केन्द्र कोड 2813 में रोल नं. 2813001 से 2813585 तक कुल  585  परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घण्टा पूर्व फोटोयुक्त  आधार, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र जैसे मूल पहचान पत्र, प्रवेश पत्र एवं नवीनतम 2 रंगीन पासपोर्ट आकर के फोटो के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा। केवल नीले/काले बॉलबाइट पेन का उपयोग करना होगा। कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पर्स पाउच, स्कार्फ अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।