
पुलिस पर आदिवासी को मारने का लगा आरोप…पुलिस थाने ले गई और इतना मारा की उसके पैर की टूट गई हड्डी… गुमशुदगी केस में जांच के लिए बुलाया था…
गरियाबंद// गरियाबंद की देवभोग पुलिस पर आदिवासी को मारने का आरोप लगा है। इसके बाद समाज के सभी लोग एकजुट हो गए हैं। आरोप है कि जांच के नाम पर लालधर पोर्टी (45 साल) को पुलिस थाने ले गई और इतना मारा की उसके पैर की हड्डी टूट गई। बुजुर्ग लड़खड़ाते हुए चल रहा है।…