
क्लब-बार में रायपुर पुलिस की सरप्राइज चेकिंग: माइक पकड़कर ASP बोले- नियम तोड़ा तो बंद होगा बार, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की भी वार्निंग…
रायपुर// रायपुर पुलिस ने VIP रोड के क्लब और बार में सरप्राइज चेकिंग की है। एडिशनल एसपी लखन पटले ने बार और क्लब संचालकों के अलावा यहां आने वाले लोगों को भी फटकार लगाई। ASP ने माइक पकड़कर कहा कि, नियम नहीं मानने पर सीधे बार बंद होगा। एडिशनल एसपी ने बार और क्लब में…