आचार संहिता से पहले कांग्रेस जारी करेगी प्रत्याशियों के नाम: उम्मीदवारों पर PCC से लेकर दिल्ली तक मंथन; युवा और महिलाओं पर फोकस…

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: February 12, 2024

रायपुर// कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी की कोशिश है कि आचार संहिता लगने से पहले प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वक्त प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए मिल सके।

प्रत्याशी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा दौरा कर लोगों से संपर्क कर सकें, इसलिए भी उनके नाम की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। लगभग एक हफ्ते पहले दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रदेश के नेता भी शामिल हुए थे, जहां छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई।

आचार संहिता से पहले प्रत्याशियों की घोषणा होगी- दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी जल्द से जल्द प्रत्याशियों का नाम जारी करना चाहती है। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रत्याशियों की घोषणा करने की कोशिश है, ताकि उन्हें प्रचार करने का पर्याप्त समय मिल सके। लोकसभा चुनाव में इस बार पार्टी नए और युवा चेहरों पर दांव लगाना चाह रही है।

दिल्ली में छग की सीटों को लेकर हुआ मंथन

पिछले सप्ताह नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए नामों पर विचार-विमर्श किए गए। स्क्रीनिंग की बैठक में तय नामों को सीईसी के पास भेज दिया गया है। वहां से नामों पर सहमति बनते ही प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (फाइल फोटो)

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (फाइल फोटो)

सीईसी करेगी नामों की घोषणा- भूपेश बघेल

पिछले सप्ताह बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि सीईसी के पास नाम भेज दिए गए हैं। वहीं से इसकी घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से केवल 2 ही कांग्रेस के पास हैं, बाकी 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

युवा और महिलाओं को तवज्जो

बैठक के दौरान कई ऐसे नामों पर विचार किया गया, जो संगठन में लंबे समय से सक्रिय तो हैं, लेकिन उनके पास अब तक बड़ा चुनाव लड़ने का अनु‍भव नहीं है। इसके अलावा अनुभवी चेहरों को भी महत्व देने की तैयारी है। इसके साथ ही महिला प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा जाएगा।