
रायपुर के बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग भागे:हत्या और दुष्कर्म के मामले में थे बंद, खिड़की की रॉड तोड़कर फरार..
रायपुर//राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह से 6 नाबालिग भागने का मामला सामने आया है। आरोपी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले में सुधार गृह में बंद थे। नाबालिगों की जब गिनती की गई तो वो कम मिले, जिसके बाद उनकी खोजबीन की गई। माना थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।…