
पहले से तलवार से काटा केक, फिर माफी मांगी: बदमाशों ने सड़क पर मचाया उत्पात, कहा- डॉन का हैप्पी बर्थडे, हाथ में पटाखे पकड़कर आतिशबाजी…
रायपुर// शुक्रवार रात को कुछ बदमाशों ने रायपुर में जमकर उत्पात मचाया और बीच सड़क पर तलवार से केक भी काटा। यह वीडियो जी ई रोड में राजकुमार कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है। बदमाश यह कहते भी सुनाई दे रहे थे कि डॉन का हैप्पी बर्थडे है। शहर की मुख्य सड़क जी.ई.रोड…