
टॉयलेट में मिला नवजात बच्चे का शव: अस्पताल की स्वीपर ने कमोड में देखी लाश, जुड़ा हुआ था गर्भनाल; खंगाले जा रहे CCTV…
जशपुर// जशपुर जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु वार्ड के बाथरूम में नवजात बच्चे का शव मिला है। अस्पताल में काम करने वाली स्वीपर जब बाथरूम साफ करने पहुंची, तो उसने टॉयलेट के कमोड में बच्चे का शव देखा। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी गई। बच्चे के शव को बाथरूम से निकाल लिया…