
वार्ड क्र. 30 मंे सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया राजस्व मंत्री ने
कोरबा /आज वार्ड क्र. 30 अंतर्गत सामुदायिक भवन का लोकार्पण मा.राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ। भवन का निर्माण प्रभारी मंत्री मद से 11.44 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का विधिवत लोकार्पण कर चौहान (गाडा) समाज को समर्पित किया।इस अवसर राजस्व व आपदा…