![पावर ऑफ अर्टानी बनकर रिटायर्ड महिला रेलकर्मी से धोखाधड़ी: एग्रीमेंट कर महिला की जमीन को दो लोगों को बेचा और पैसे भी हड़प लिए, आरोपी प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार…](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/04/44412815101111111110191010101010101001010101011011_1681219269-600x400.jpg)
पावर ऑफ अर्टानी बनकर रिटायर्ड महिला रेलकर्मी से धोखाधड़ी: एग्रीमेंट कर महिला की जमीन को दो लोगों को बेचा और पैसे भी हड़प लिए, आरोपी प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार…
बिलासपुर।। देवरीखुर्द स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली रमाबाई हथगेन (66) रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि महमंद के शिव बिहार में उनकी तीन हजार 52 वर्गफीट जमीन है, जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक तलाश कर रही थी। इस दौरान सिरगिट्टी के न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी निवासी प्रापर्टी…