
कोरबा : जिले में 2270 घुमन्तू पशुओं को रेडियम कॉलर लगाया गया, 1159 की हुई टैगिंग 1584 घुमन्तू पशुओं को नजदीकी गौशाला व गौठानों तक पहुंचाकर किया गया सुरक्षित स्वयंसेवी संगठनों, एनजीओ व पशु प्रेमियों से की गई है सहयोग की अपील …
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// जिले भर में घुमन्तू पशुओं पर नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पशुपालन विभाग द्वारा अब तक सभी राजमार्गों पर से लगभग 2270 पशुओं को रेडियम कॉलर एवं रिफ्लेक्टिव बैंड्स लगाया गया है। वहीं 1159 पशुओं को टैगिंग कर चिन्हित किया गया है। इसी तरह 1584…