सूरजपुर : 28 अगस्त को मूल दस्तावेज के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

सूरजपुर, (CITY HOT NEWS)\

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सहायक ग्रेड-3 के पद (अस्थायी संविदा) तथा 05 पद भृत्य (कलेक्टर दर) पदों के विरुद्ध पद पूर्ति हेतु 10 जुलाई  को आवेदन आमंत्रित किया गया था। पदों के पूर्ति हेतु प्रकाशित सूची में चयनित अभ्यार्थियों को दस्तावेज परीक्षण हेतु 28 अगस्त 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मूल दस्तावेज के साथ जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 16 (सामान्य निर्वाचन) में पहुचें।