![आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।](https://cityhotnews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230106-WA0017-449x1024-8spAnj-449x400.jpeg)
आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
उमरिया 06/01/2023उमरिया जिले की प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम आईपीएस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में विगत तीन दिवस से एनुअल स्पोर्ट्स वीक सम्पन्न कराया गया, जिसमें विभिन्न खेल इंडोर और आउटडोर कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, रस्सा खीच, लॉन्ग रेस, जलेबी रेस, बनाना ईटिंग रेस, बैक रेस, सैक रेस, फूट प्रिंट गेम, बॉलीबॉल, फुटबॉल, लेमन स्पून…