
छात्राएं बोलीं-कमरे में बुलाकर टीचर करता है ‘गंदी बात’:बिलासपुर में महिला शिक्षिका ने भी नहीं सुनी शिकायत; DEO ने बनाई जांच कमेटी
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल के टीचर पर बच्चियों से अश्लील बातें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बच्चियों ने बताया कि टीचर कमलेश साहू उन्हें अपने कमरे में बुलाकर किस करता है, साथ ही बैड टच कर गंदी हरकतें करता है। बिल्हा थाना क्षेत्र…