
मंदिर में दर्शन करने के बहाने से आए युवक-युवती ने दानपेटी से की चोरी….चोरी करते सीसी कैमरों में कैद हुए युवक-युवती…
सरगुजा// सरगुजा जिले के मैनपाट में शनिवार सुबह बौद्ध मंदिर में दर्शन करने के बहाने से आए युवक-युवती ने दानपेटी से चोरी कर ली। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामला कमलेश्वरपुर थाने इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के रोपाखार में स्थित पुराने बौद्ध मंदिर में शनिवार सुबह युवक और…