
लिव-इन में रह रही महिला की हत्या, शव से रेप:बलरामपुर के जंगल में मिला था शव; नाबालिग देवर और उसका ममेरा भाई गिरफ्तार
बलरामपुर// बलरामपुर जिले में जंगल में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया है। लिव इन में रह रही 30 साल की महिला की उसके नाबालिग दिव्यांग देवर ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके बाद शव के साथ रेप भी किया गया। महिला का…