पहले कहा ‘बड़ा कांड करेंगे’, अब कान पकड़कर माफी मांगी: रायपुर में चाकू पकड़कर धमकी देते वीडियो वायरल; पुलिस ने निकाला जुलूस…

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 6, 2024

रायपुर// रायपुर में कुछ लड़के हाथ में चाकू लिए खुद को शहर का बदमाश बता रहे हैं। वे कहते हैं कि लोगों को पता है कि हम बड़ा कांड करेंगे। इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनका जुलूस निकाला। साथ ही कान पकड़कर माफी भी मंगवाई।

वीडियो में कुछ बदमाश चाकू पकड़े नजर आए - Dainik Bhaskar

वीडियो में कुछ बदमाश चाकू पकड़े नजर आए

सोशल मीडिया पर दिख रहा वीडियो किसी रूम का है। इसे सूफी नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो में चार युवक दिख रहे हैं उनमें 2 ने हाथों में चाकू पकड़ा है। वे खुद को इलाके का दबंग बता रहे हैं। साथ ही खौफ बनाने की बात कह रहे हैं। मामला आजाद चौक थाने का है।

माफी मांगते हुए कहा- रील्स के लिए बनाया वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो में मौजूद चार आरोपियों सोहेल उर्फ सूफी, अजहर खान उर्फ अज्जू, शेख शाहरुख समेत, पंकज असवानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का मंगलवार को रायपुर पुलिस ने जुलूस भी निकाला।

बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते दिखे। उन्होंने कहा कि, हमने रील्स के लिए चाकू पकड़ कर वीडियो बनवाया। अब हम ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे। आप भी ऐसी गलती न करें।

पुलिस ने जुलूस निकाला कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश

पुलिस ने जुलूस निकाला कान पकड़कर माफी मांगते दिखे बदमाश

4 दिन पहले किडनैपर का निकला था जुलूस

1 फरवरी को दैनिक भास्कर ने किडनैपिंग कर फिरौती मांगने की खबर चलाई थी। जिसके बाद 24 घण्टे के भीतर गंज पुलिस ने किडनैपर की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार किया था। फिर उसका बीच सड़क जुलूस निकाला था। पुलिस के इस कदम की सराहना की गई थी।