
CG: 12 लाख के 100 मोबाइल फोन ढूंढे:टेक बैक योर प्रॉपर्टी के तहत की कार्रवाई, 900 फोन ढूंढकर मालिकों को लौटाए…
जगदलपुर// छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गुम हुए करीब 100 मोबाइल ढूंढ लिए हैं। अलग-अलग कंपनियों के इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी फोन को उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान…