CG: 12 लाख के 100 मोबाइल फोन ढूंढे:​​​​​​​टेक बैक योर प्रॉपर्टी के तहत की कार्रवाई, 900 फोन ढूंढकर मालिकों को लौटाए…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: December 17, 2023

जगदलपुर// छत्तीसगढ़ में बस्तर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गुम हुए करीब 100 मोबाइल ढूंढ लिए हैं। अलग-अलग कंपनियों के इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी फोन को उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान के तहत पिछले कुछ महीनों में 900 से ज्यादा फोन ढूंढ निकाले हैं।

बस्तर पुलिस की मानें तो जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुम होने और चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद अफसरों ने सारे पुलिस थानों से डिटेल निकाली। इसके बाद साइबर सेल की टीम को मोबाइल फोन ढूंढने निर्देश दिए गए। साइबर सेल की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक-एक कर सारे फोन ट्रैक कर बरामद किए गए।

पुलिस ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को उनके फोन लौटाए गए हैं।

पुलिस ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को उनके फोन लौटाए गए हैं।

वहीं आज रविवार को जगदलपुर के लालबाग मैदान में स्थित पुलिस ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत फोन मालिकों को बुलाकर उन्हें उनके फोन लौटा दिए। साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, सोशल मीडिया का सही उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

पुलिस ने पहले भी ढूंढे 900 फोन

बस्तर पुलिस टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले कुछ महीनों के अंदर लाखों रुपए के करीब 900 फोन ढूंढ निकाले हैं। इन फोन के मालिकों को यह सारे फोन लौटा दिए गए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है कि कुछ फोन के गुम होने की और शिकायत मिली है, जिसे खोजा जा रहा है।